Google

Tuesday, December 25, 2007


भारत को कम करके नहीं आंक रहे हैं पोंटिंग
मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने बाक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले मंगलवार को भारतीय टीम को सभी विभागों में अव्वल करार देते हुए कहा वह किसी भी तरह से मेहमान टीम को कम करके नहीं आंक रहे हैं।
पोंटिंग ने कहा, भारत पिछली कुछ टेस्ट सीरीजों में आस्ट्रेलिया का अच्छा प्रतिद्वंद्वी रहा है। उन्होंने कड़ी और मनोरंजक क्रिकेट खेली। भारत के पास बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं और गेंदबाजों में जहीर खान और आर पी सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्लेबाजी को भारत का मजबूत पक्ष करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि वह उन्हें उस तेजी से रन नहीं बनाने देंगे जिस दर से उन्होंने पिछली बार बनाए थे।
पोंटिंग ने कहा, पिछले दौरे में जब हम उनसे एडिलेड में हार गए तब हमें लगा कि हमने उन्हें तेजी से रन बनाने का मौका दिया। हम इस आंकड़े को ध्यान में रखकर सीरीज की शुरुआत करेंगे। इस बार हम तैयार हैं। हम जानते हैं कि कहां गेंदबाजी करनी है। हमने उनके प्रत्येक बल्लेबाज के लिए रणनीति बनाई है।
आस्ट्रेलिया को हालांकि शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गज गेंदबाजों के बिना उतरना होगा लेकिन पोंटिंग ने अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो मैच में 20 विकेट ले सकते हैं। पोंटिंग ने कहा, ब्रेट ली वास्तव में सभी तरह की क्रिकेट में प्रभावशाली गेंदबाजी कर रहे हैं। मिशेल जॉनसन ने सभी को प्रभावित किया है। स्टुअर्ट क्लार्क हमारे सबसे सटीक गेंदबाजों में से एक है। शॉन टेट केवल दो ओवर में कुछ विकेट लेकर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखता है। यही हॉग के बारे में कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, वास्तव में मैं अपने आक्रमण की विविधता और गुणवत्ता से उत्साहित हूं।
पोंटिंग ने इस बीच साफ किया वह शार्ट पिच गेंदबाजी को बहुत अधिक तवज्जो नहीं देंगे भले ही लोग इसे भारतीय टीम की कमजोरी मानकर आस्ट्रेलियाई टीम को ऐसा करने के लिए उकसा रहे हैं। उन्होंने कहा, महत्वपूर्ण यह है कि कोई इसी बात को ध्यान में रखकर न चले। यदि उछाल महत्वपूर्ण हथियार है तो अहम यह है कि उसका उपयोग कैसे और कब किया जाए। हर एक के लिए यह जानना जरूरी है इसके आगे क्या हो सकता है।
पोंटिंग को नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेटरों की उम्र कोई मुद्दा है तथा सीरीज आगे बढ़ने के साथ उन पर थकान हावी हो जाएगी। पोंटिंग ने कहा, ऐसा ही हमारे स्टार खिलाडि़यों के बारे में कहा जाता रहा है जो वर्षो तक बने रहे। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बातों में कोई सच्चाई है। यहां तक कि यदि उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ समय पीछे छोड़ चुका है तब भी उनमें सीरीज दर सीरीज टिके रहने की क्षमता है।
पोंटिंग का मानना है मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच काफी रोचक होगी और इसमें पहले दिन बल्लेबाजी करनी आसान नहीं होगी। ऐसी दशा में टॉस की भूमिका भी अहम हो जाएगी। उन्होंने कहा, लंबे समय तक कवर से ढके रहने के कारण इसमें निश्चित तौर पर इसमें नमी रहेगी और ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी। आशा है कि बुधवार को टॉस हम जीतेंगे।

No comments: